सरायकेला: समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने डीईसी की तीन गोलियों के साथ एल्बेंडाजोल की गोली खाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुवात की. मौके पर अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनील सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
सभी ने दवाइयां खाकर इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
उपायुक्त ने जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिलेवासियों से ऐतिहातन के तौर पर डीईसी व एल्बेंडाजोल की दवा आयु वर्ग के अनुसार खाने के अपील की. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया (हाथी पांव) एक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. दवा खाकर ही इस बीमारी से बचाव किया जा सकता हैं.
दवा खिलाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालयों में कुल 1680 बूथ बनाया गया है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिले मे लगभग ग्यारह लाख सोलह हजार लाभुकों को फाइलेरिया से बचाव हेतु दवा खिलाया जाना है. जिसके लिए सभी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया है.