सरायकेला (Pramod Singh) समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित कल्याण अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई.
प्रबंधन समिति की बैठक में अस्पताल संचालन में आधारभूत संरचना के जीर्णोद्धार, मरम्मती, चिकित्सा उपकरण, दवाइयां, अन्य चिकित्सा सामग्री का क्रय, प्रोत्साहन राशि/सम्मान राशि एवं मानदेय आदि का भुगतान के कार्यों को समय पर कराने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि उपर्युक्त कार्यों के लिए खर्च की अधिक सीमा 1 करोड़ रुपए होगी तथा इस राशि से अधिक के प्रस्ताव का प्राक्कलन के लिए विहित प्रक्रिया का पालन करते हुए आदिवासी कल्याण आयुक्त- रांची को अधियाचना भेजा जाना है. उक्त के परिदृश्य में जिला उपायुक्त के द्वारा उपस्थित पदाधिकारी एवं अस्पताल संचालन कर्त्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि अस्पताल संचालन समिति का गठन एवं आधारभूत संरचना से संबंधित प्रस्ताव यथाशीघ्र उपलब्ध करवाया जाए, ताकि इस निमित्त अग्रेत्तर कार्यवाही को सुनिश्चित किया जा सके.
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबुरु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा सहित अन्य उपस्थिति थे.