सरायकेला: शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा समुदायिक भवन स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया. निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ वेयरहाउस के विधि- व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.


विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर आदि की जांच करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए. मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, एपीआरओ नंदन उपाध्याय व जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन