सरायकेला (Pramod Singh) शुक्रवार को सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर एवं कुदरसाही शिवालय के निकट स्थित छठ घाटों का उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द प्रकाश द्वारा निरीक्षण किया गया.
बता दें कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत की ओर से युद्धस्तर पर क्षेत्र के छठ घाटों को दुरुस्त किया जा रहा है. नदी की धारा के कारण घाटों में कटाव एवं उबड़- खाबड़ हुए जगहों पर मिट्टी भरकर समतल करने के साथ ही नदी के किनारों को भी सुरक्षित करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है. इन घाटों में वर्तमान समय में बहुत गहराई नहीं है, लेकिन चट्टान एवं पत्थरों से सुरक्षा हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं. उपायुक्त ने कहा कि छठ घाटों में व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है. यहां के घाट डेंजर जोन नहीं हैं फिर भी कुछ सम्भावित स्थानों में बैलून लगा कर चिन्हित किया जाएगा. सूर्य उपासना के इस महापर्व में व्रतियों सहित श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसका हर सम्भव प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
इस अवसर पर अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुल्लू आचार्य भी मौजूद रहे.