सरायकेला/ Pramod Singh ई- विद्यावाहिनी के तहत यू- डायस प्लस से संबंधित आंकड़ों का संकलन कार्य पूरा नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को अपने प्रखंड अंतर्गत संबंधित विद्यालयों का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है.
विज्ञापन
उन्होंने बताया जिले के सभी कोटि के विद्यालयों द्वारा ई विद्यावाहिनी अंतर्गत यू डाइस चाइल्ड मेंडेटरी आंकड़ा को अनिवार्य रूप से पूरा किया जाना था, लेकिन अभी तक जिले के 173 विद्यालयों द्वारा इसे पूरा नहीं किया गया है. डीईओ ने सभी बीईईओ को अपने प्रखंड अंतर्गत यू डाइस कार्य पूरा नहीं करने वाले विद्यालयों को 20 जून तक कार्य पूरा किए जाने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखा जाएगा.
विज्ञापन