सरायकेला: शनिवार को
जिला मुख्यालय सरायकेला में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन सरायकेला खरसावां द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही राष्ट्रीय तेली साहू महासगठन द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि झारखंड की धरती में पिछले चार माह के भीतर तेली समाज के चार लोगों की हत्याएं हो चुकी है. इन हत्याओं को लेकर पूरा तेली समाज मार्महत और आक्रोशित है. राष्ट्रीय तेली साहू महागठबंधन मुख्यमंत्री से मांग करता है कि विगत 23 अप्रैल 2022 को कोडरमा मे अर्जुन साव, 29 अप्रैल को धनबाद के झरिया में रंजीत साव, 16 जून को धनबाद के टुण्डी मे नारायण महतो एवं 14 जुलाई को गिरिडीह के बासुदेव साव के हत्या के दोषियों के खिलाफ अविलंब कठोर कानूनी कार्रवाई करने, चारों मृतक परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने तथा चारों मृतक परिवार को कम से कम एक- एक सरकारी नौकरी देने की मांग की. धरना- प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय तेली साहू महागठबंधन के जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह, शीतल साहू, आलोक साहू, वरुण साहू, लखपति साहू, कालीचरण साहू आदि समाज के लोग उपस्थित थे.