Saraikela Exclucive सरायकेला जिला मुख्यालय की जल्द ही सूरत बदलने वाली है. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय, जिला पुलिस मुख्यालय और सिविल कोर्ट का लोकेशन बदलने वाला है. सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों की माने तो कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर साहेबगंज और संजय ग्राम के बीच पूर्वी छोर पर तीनों भवन बनाने की तैयारी चल रही है. इसपर तेजी से काम भी शुरू हो गया है.

इसके पीछे जमीन माफियाओं और सरकारी महकमे के ऊपर लेवल का सेटिंग बताया जा रहा है. खबर है कि मुख्यमंत्री इसमें अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण वर्तमान में कलेक्ट्रेट के आसपास का अपेक्षित विकास नहीं होना बताया जा रहा है क्योंकि उस जगह के ज्यादातर जमीन सीएनटी में आता है. जबकि जिस जगह उक्त भवन प्रस्तावित है वहां की जमीन सीएनटी फ्री जमीन हैं और उक्त इलाके का तेजी से विकास हो इसलिए जमीन माफिया और सफेदपोश मिलकर इसको लेकर सरकार के मिलीभगत से ऐसी योजना को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं. वैसे इसकी भनक पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन को लग चुकी है. उनके विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य उर्फ टुल्लू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सरकार के इस फैसले से नाराज हैं. उन्होंने बताया कि यदि ऐसा है तो जानकारी प्राप्त करने के बाद इसका विरोध किया जाएगा. इससे सरायकेला के अस्तित्व पर ही संकट आ जाएगा. इसके पीछे गहरी साजिश रची गई है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
