सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की बदहाल सड़कों की समस्या को लेकर मंगलवार को उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा.
सौपे गए मांग पत्र के आधार पर उद्यमियों ने बताया कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की बदहाल सड़को और विभिन्न एजेंसियों द्वारा निर्माण मानकों को नजर अंदाज़ करते हुए जो तोड़- फोड़ का कार्यक्रम चल रहा है, उसके खिलाफ और उसे सुचारू रूप से तय मानकों के अनुसार कार्य करने हेतु दिशा- निर्देश देने का आग्रह उपायुक्त से किया गया है. इस दौरान एडीएम सुबोध कुमार भी मौजूद थे.
अपनी मांगों को रखते हुए उद्यमियों ने उपायुक्त को अवगत कराया कि अपने मौलिक अधिकारों, जानमाल की सुरक्षा और अपने व्यवसाय की रक्षा हेतु हम सभी क्रमबद्ध और प्रजातांत्रिक तरीके से कार्य के इस तरीके का विरोध कर रहे हैं. मगर इन एजेंसियां पर कोई असर नहीं हो रहा है. उद्यमियों ने बताया कि समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उपायुक्त ने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से उद्यमी
रूपेश कतरियार, शम्भू जायसवाल,
समीर सिंह, उत्तम चौधरी, अमृतपाल राही, संदीप मिश्रा, राजीव शुक्ला आदि शामिल थे.
विज्ञापन
विज्ञापन