सरायकेला: जिला अवर निबंधक पर डीड राइटरों द्वारा लगाए गए अवैध वसूली के मामले में दूसरे दिन भी जिले में रजिस्ट्री बंद रही तथा सभी डीड राइटर समहरणालय के बाहर टेंट लगाकर धरना पर बैठे रहे. सभी डीड राइटर द्वारा अवर निबंधन पदाधिकारी को सरायकेला स्थानांतरित करने की मांग की जा रही है. जानकारी हो कि अवर निबंधक पर स्थानीय डीड राइटर द्वारा अवैध वसूली तथा पैसा नहीं दिए जाने से अनाप- शनाप कागजात की मांग कर सभी डीड राइटर को परेशान करने का आरोप लगाया गया है. एडीसी सुबोध कुमार एवं डीआरडीए डायरेक्टर उमा महतो द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दिया गया है. डीड राइटर संघ द्वारा बताया गया कि जबतक कारवाई नही होती है, तब तक जमीन रजिस्ट्री बंद रखा जाएगा. इधर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जिले में जमीन रजिस्ट्री का कार्य प्रारंभ करने की मांग की है. उन्होंनेे कहा रजिस्ट्री कार्य बंद रहने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.


