SARAIKELA जिले से वायु सेना में गए अमित कुमार शर्मा के पिता भवेश कुमार शर्मा एवं मां आशा देवी को सरायकेला थाना अंतर्गत सिंहपुर गांव में रिश्तेदारों ने ही 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. यही नहीं लगातार उन पर ईंट और पत्थरों से हमला किया और गालियां भी दीं. वायु सेना के जवान अमित शर्मा की माता की माने तो उन्होंने बताया कि अपनी जमीन पर मिट्टी भरवाने गए दंपत्ति पर महिला रिश्तेदारों ने पहले तो भद्दी भद्दी गालियां दी उसके बाद दामाद व अन्य लोगों की मदद से उनपर लगातार वार किया. अगले हफ्ते वायुसेना के जवान के पिता की ओपन हार्ट सर्जरी होने वाली है. अपनी जान बचाने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति घर की ओर भागे लेकिन आक्रोशित रिश्तेदार कहां मानने वाले थे. उन्होंने इतने पत्थर चलाए कि घर के ऊपर लगा एस्बेस्टस टूट कर चकनाचूर हो गया. सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार को जब इसकी सूचना मिली तो आनन- फानन में उन्होंने सरायकेला पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर भेजी और बुजुर्ग दंपत्ति को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला. पूरा मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.


