सरायकेला/ Pramod Singh उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जल छाजन परियोजना अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत संचालित दो योजनाएं तथा झारखंड जल छाजन योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित कार्यो में तेजी लानें तथा कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना 2.0 के तहत जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी की देखरेख में संचालित जल छाजन योजना का राज्य स्तर पर विस्तृत परियोजना प्रस्ताव डीपीआर स्वीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में सरायकेला- खरसावां जिले में पहला विस्तृत परियोजना का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है.
विज्ञापन