सरायकेला: गुरुवार को जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कुचाई प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कुचाई प्रखंड के सीएचसी कुचाई और कल्याण मेसो हॉस्पिटल का निरिक्षण तथा मरांगहातु पंचायत मे बीएचजीवाई स्कीम का उद्घाटन किया. साथ ही सेरेंगदा मे दीदी नर्सरी का उद्घाटन किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा विभिन्न कोविड-19 सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधित सभी विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा इस दौरान उन्होंने मनरेगा योजनाओं के तहत नाडेप, पशु शेड एवं मेढ बंधी आदि योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने विभिन योजनाओं का निरिक्षण करते हुए पूर्व के लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा योजनाओं में प्रगति लाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी समय-समय पर योजनाओं का निरीक्षण करे. निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कोविड टीका लेने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने कहा कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित व जनहित में है. कोविड संक्रमण से बचाव हेतु कोविड का टीका लेना अति आवश्यक है. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचलित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगो की जानकारी ली. तथा सभी योग्य लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने का अनुरोध किया.
Exploring world