उद्योग नगरी सरायकेला स्थित डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी द्वारा विस्थापितों को काम से हटाने तथा क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने के विरोध में मंगलवार को जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया है, कि डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी की प्रत्येक चिमनी द्वारा 4 टन प्रदूषण यानी चिमनी से कुल 12 टन प्रदूषण प्रत्येक दिन आसपास में फैल रहा है. यह प्रदूषण खासकर मुड़िया, चंद्रपुर, साल्डी, धातकीडीह, हाथीटांड, जीवनपुर, तिरूल्डीह, कोलाबीरा, लकड़बाद एवं लक्ष्मी पोस्ट गांव में फैल रहा है. प्रदूषण से पीने का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है, जिससे गाय, बैल, भेड़, बकरी एवं अन्य जानवरों को नुकसान पहुंच रहा है. आम लोग भी इस प्रदूषण के दायरे में हैं तथा चर्म रोग एवं अन्य समस्याओं से पीड़ित हैं.
Exploring world