सरायकेला: राज्य सरकार के निर्देश के बाद राज्य भर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. इधर मंगलवार को सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने जिले वासियों से रात 8:00 बजे के बाद घरों से बाहर बहुत जरूरी हो तभी निकलने की अपील की है. साथ ही व्यवसायियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान रात 8:00 बजे के बाद बंद करने का अनुरोध किया है.
Video देखें
अरवा राजकमल (डीसी- सरायकेला- खरसावां)
इसके अलावा किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के जुटने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को महत्वपूर्ण बताते हुए इसका सख्ती से पालन करने की अपील की है. वहीं उपायुक्त ने 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं से वैक्सीन लेने एवं 10 तारीख से शुरू हो रहे बूस्टर डोज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैसे लाभुक जिन्होंने दोनों डोज की मियाद 9 महीने पूर्ण हो चुकी है, वे बूस्टर डोज के लिए योग्य होंगे. वहीं 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर युवाओं को वैक्सीनेट करने की बात उन्होंने कही है. उपायुक्त ने जिले में कोरोना के तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी करते हुए कहा जिले के सभी अस्पताल और स्वाथ्य केंद्र पूरी तरह से तैयार हैं. सभी अस्पतालों में जरूरी संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं. वर्तमान में जो मामले आ रहे हैं वह ज्यादा खतरनाक नहीं है, फिर भी जिला स्वास्थ्य विभाग हर चुनौतियों से निपटने को लेकर तैयार है. उन्होंने जिले वासियों से प्रशासन को सहयोग करने एवं अधिक से अधिक वैक्सीन लेने की अपील की है.