सरायकेला: झारखंड सरकार की ओर से यूनिफाइड नंबर 112 की शुरुआत की गई है. अब एक ही नंबर डायल कर पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी सेवा के लिए मदद लिया जा सकता है. इसके अलावा महिला शक्ति एप्प के जरिये महिलाएं एवं युवतियां मदद ले सकती हैं, जबकि साइबर अपराध के शिकार 1930 पर डायल कर मदद ले सकते हैं.
सरायकेला- खरसावां जिले में इसके प्रचार- प्रसार को लेकर एसपी के निर्देश पर डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी के सहयोग से सरायकेला डायल 112 (डिस्ट्रिक्ट कमांड कंट्रोल) डीसीसी सक्रिय हो गई है. मंगलवार को डीसीसी प्रियंका भारती, सुमंत राम एवं रामकृष्ण भारती द्वारा जिले के विभिन्न स्कूल- कॉलेजों में डायल 112, महिला शक्ति एप्प और 1930 के विषय में छात्र- छात्राओं को जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया कि इसके क्या फायदे हैं और इसका कब और कैसे प्रयोग करें.