SARAIKELA रविवार को उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल में निर्मित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया, कि आईसीयू बनाने का कार्य काफी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है, एवं भवन का कार्य भी लगभग पूर्ण है.
मेडिकल इक्विपमेंट के इंस्टालेशन का कार्य प्रगति पर है, जो किसी अन्य दूसरे शहर से समनवाय स्थापित कर मंगवाया गया है. उपायुक्त ने यह जानकारी दी कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि मार्च तक आईसीयू पूर्ण रूप से संचालित होने लगेगा. इसके अलावे शेष बचे हुए कमरों का सही इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डिस्चार्ज होने के बाद भी मरीज को स्वास्थ्य देखभाल की जरुरत होती है जिन्हे मेडिकल रिकवर होने कुछ समय लग सकता है, वैसे मरीज यहां रहकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा सकें इसपर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा, कि इस दिशा में जल्द ही कार्य की शुरुआत की जाएगी.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पोस्टमार्टम रूम की साफ- सफाई व विधि व्यवस्था की सराहना की. साथ ही कुछ आधारभूत संरचना को जरूरी बताते हुए जल्द पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने बताया कि पूर्व में संसाधनों की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, मगर अब धीरे- धीरे जिला प्रशासन, नगर परिषद और अस्पताल प्रबंधन की भागीदारी से अस्पताल के व्यवस्था में काफी सुधार हो रहा है.