SARAIKELA जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला- खरसावां अरवा राजकमल ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरिक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सीएसआर मद से 40 लाख रुपए की लागत से गेल इंडिया ऑथोरिटी द्वारा सदर अस्पताल में बनाए जाने वाले आईसीयू बेड का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने भवन एवं निर्माण कार्य को लेकर गेल इंडिया के प्रतिनिधि एवं सिविल सर्जन के साथ वार्ता कर जानकारी प्राप्त की तथा निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारम्भ करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल में बनाए जा रहे 2 लिफ्ट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ठेकेदार को निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आईसीयू बेड और लिफ्ट के निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए. उपायुक्त ने गेल इंडिया ऑथोरिटी के वरीय पदाधिकारी एवं पूरी टीम को जिले में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गेल इंडिया ऑथोरिटी द्वारा सीएसआर फंड से 40 लाख की लागत से सदर अस्पताल में बनाए जाने वाले आईसीयू बेड निर्माण कार्य के संबंध में आज निरिक्षण किया गया. जिले के सदर अस्पताल में अब जल्द ही छह आईसीयू बेड बनकर तैयार होंगे, जिसकी प्रक्रिया चल रही है. गेल इंडिया द्वारा कांट्रेक्टर का चयन कर लिया गया है, जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि प्रायः ऐसा देखा जाता है कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना के समय मरीज को गंभीर अवस्था में टीएमएच या एमजीएम रेफर करना पड़ता है, जिसमे मरीजों की मृत्यु होने का खतरा रहता है. कई मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है. अब जिले में छह आईसीयू बेड होंगे ताकि ऐसी स्थिति में मरीजों की ससमय सही देखभाल की जा सके. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, गेल इंडिया के वरीय पदाधिकारी विजय कुमार पाल एवं रंजन कुमार, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, डीपीएम निर्मल दास, डॉ. चन्दन कुमार, डॉ यू रजक एवं अन्य उपस्थित रहे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video