सरायकेला / Pramod Singh, मध्य विद्यालय रंगोगोड़ा खरसावां के गुरदिप्प महतो (पिता सुनील महतो उम्र- 10 वर्ष) के प्लास्टिक जलाने के क्रम में पर आग की लगने की सूचना मिली, जिसपर उपायुक्त नें तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चे का बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन को निदेशित किया वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य पर जांचोपरान्त करवाई करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया.
बच्चा के सदर अस्पताल में आने के क्रम मे उपायुक्त ने सम्बन्धित चिकित्सको से वार्ता की इस दौरान चिकित्सको द्वारा बताया गया की बच्चे के आंख की सिर्फ पापनी जली है, दोनों आंख की रौशनी ठीक है. बच्चे की स्थिति समान्य है, बच्चे के बेहतर इलाज के लिए पूर्णिमा अस्पताल मे रेफर किया जा रहा है. इस दौरान उपायुक्त के निदेशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुरईबुरु के द्वारा सदर अस्पताल पहुंच बच्चे के परिजन को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत तत्काल 20 हजार राशि का लाभ दिया गया.