खरसावां: जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला बुधवार को खरसावां एवं कुचाई दौरे पर रहे. जहां उन्होंने दोनों प्रखंडों के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. सबसे पहले उपायुक्त खरसावां शहीद स्थल पहुंचे और खरसावां के वीर शहीदों को नमन किया. एवं उन्हें श्रद्वाजंलि दी. साथ ही शहीद पार्क का भ्रमण कर शहीद पार्क की जानकारी ली.
इस दौरान खरसावां शहीद पार्क की साफ- सफाई करवाले, प्रतिदिन खरसावां शहीद वेदी पर पूजा- अर्चना करने, शहीद पार्क की पवित्रता बनाए रखने एवं पार्क का देखभाल करने का निर्देश दिया.
इसके बाद उपायुक्त का काफिला कुचाई प्रखंड मुख्यालय पहुंचा. जहां उपायुक्त के अचानक पहुंचने पर हडकंप मंच गया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, मनरेगा, कंप्यूटर कक्ष, नजीर सहित विभिन्न कक्ष का जायजा ले आवश्यक दिशा- निदेश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने दोनों कार्यालय की उपस्थिति पंजी, डाक रजिस्टर, दाखिल- खारिज आवेदन सहित कई फाईलो की जाँच की.
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदन के लंबित मामलो को नियमानुसार निष्पादित करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन बिना किसी ठोस कारण के रिजेक्ट ना करे. योग्य लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करे. इसके अलावे उपायुक्त कुचाई के दलभंगा के उप स्वास्थ केन्द्र बारूहातु, मध्य विधालय बारूहातु का निरीक्षण कर कई दिशा- निर्देश दिया. बारूहातु में उपायुक्त ने सहियाओं के साथ बैठक की. वहीं खंडहर भवन को तोडकर लाइब्रेरी बनाने के लिए एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया.
लौटने के क्रम में उपायुक्त कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुचे. जहां लेबर रूम, ओपीडी- आईपीडी का भी जायजा लिया. मरीजो से मिलकर अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ सुविधाओं से रू- ब- रू हुए. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक को अस्पताल के गेट पर जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र सूचना बोर्ड लगाने और ममता वाहन से मरीजो से किसी तरह का पैसा नही लेने का निर्देश दिया. निरिक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ खरसावां बीडीओ गौतम कुमार, कुचाई बीडीओ सुजाता कुजूर, डॉ सुशील कुमार महतो आदि उपस्थित थे.