सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरायकेला अनुमंडल में कल चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. सोमवार को सभी मतदानकर्मियों को मतदनकेन्द्रों के लिए रवाना किया गया.
बता दें कि मंगलवार को सरायकेला अनुमंडल के पांच प्रखंडों के लिए 11 जिला परिषद, 101 पंसस, 79 मुखिया और 1002 वार्ड सदस्यों के भाग्य का फैसला अनुमंडल के 385974 मतदाता तय करेंगे. इनमें से 191475 पुरुष और 194499 महिला मतदाता शामिल हैं. इस बार चुनावी समर में जिला परिषद के लिए 69, पंचायत समिति सदस्य के लिए 262, मुखिया के लिए 404 और वार्ड सदस्य के लिए 553 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से कुल 1002 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए 617 भवन का प्रयोग किया जा रहा है. सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 437, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 407, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 158 है.
निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर एक 1002 मतदान केंद्रों में प्रति मतदान केंद्र एक पीठासीन पदाधिकारी एवं तीन मतदान पदाधिकारी यानी कुल 4008 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन्हें लाने ले जाने के लिए 400 वाहनों को टैगिंग किया गया है. 500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों में दो बड़े मतपेटी एवं एक मध्यम मतपेटी तथा 500 से कम मतदाता वाले मतदान केंद्रों में दो बड़ी मतपेटी आवंटित की गई है.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने बगैर किसी दबाव के मतदान में हिस्सा लेने की अपील की, ताकि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं धरातल तक पहुंच सके.
Byte
अरवा राजकमल (उपायुक्त सरायकेला- खरसावां)
वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला एवं अर्धसैनिक बलों के करीब 5000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस को पूरी तरह से तैयार बताया. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने की बात कही.
Byte
आनंद प्रकाश (एसपी सरायकेला- खरसावा)