खरसावां: आगामी 1 जनवरी को खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के केन्दीय कृषि एवं किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री चम्पाई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी सहित कई मंत्री व विधायक के आने की संभावना को लेकर बुधवार सरायकेला- खरसावां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, एडीसी सुबोध कुमार, डीआरडीए निदेशक संदीप दोराईबूरू, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी पारूल सिंह आदि ने खरसावां शहीद पार्क में चल रहे तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही शहीद पार्क और पथ निरिक्षण भवन का निरीक्षण कर कई दिशा- निर्देश दिया.
इसके अलावे सार्वजनिक सभा स्थल का निरीक्षण कर स्टेज बनाने का निर्देश दिया. वही खरसावां पथ निरीक्षण भवन में मुख्यमंत्री के रेस्ट के लिए व्यवस्था रहेगी. शहीद दिवस कार्यक्रम की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होगी. इसकी रूपरेखा पथ निरीक्षण भवन की बैठक कर ली गई. मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी किया जा रहा है. हैलीपैड मैदान से लेकर स्माधि स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. जगह- जगह जवान तैनात रहेगे. सुरक्षा के दुष्टिकोण से विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी, ताकि विधि- व्यवस्था बनी रहे. श्रद्वालुओं को पूजा- अर्चना में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा. उन्होने कहा कि शांति और सादगी के साथ शहीद दिवस मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री की सुरक्षा, लोगों के आस्था को ध्यान में रखकर रूपरेखा तैयार की जाएगी.
इसके अलावे सुरक्षा बैरिकेडिंग, पार्किग व्यवस्था, मेडिकल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, वॉलिटियर व्यवस्था, साफ- सफाई आदि को लेकर दिशा- निर्देश दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉ विमल कुमार, एडीसी सुबोध कुमार, डीआरडीए निदेशक संदीप दोराईबूरू, एसडीओ पारूल सिंह, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कुमारी शीला उरावं आदि वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.