सरायकेला: विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर डिस्पैच सेंटर व रिसिविंग सेंटर के रूप में चिन्हित काशी साहू कॉलेज एवं वेयर हाउस सरायकेला का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मतदान कर्मियों के डिस्पैच के दिन प्रवेश- निकासी, वाहन पड़ाव तथा सुगमतापूर्ण ईवीएम वीवीपीएटी व सामग्री वितरण कार्य की जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
डीसी- एसपी ने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को विधानसभा वार अलग- अलग काउंटर बनाने, प्रवेश निकास हेतु अलग- अलग द्वार बनाने, सुरक्षा व्यवस्था, अलग- अलग काउंटर के लिए बेरीकेटिंग, विधानसभावर पोलिंग पार्टी वाहनो के पड़ाव, ईवीएम- वीवीपैट एवं सामग्री वितरण के लिए मतदान केंद्र निर्धारित कर अलग- अलग काउंटर बनाने तथा आवश्यक साईनेज बोर्ड लगाने समेत अन्य तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने डिस्पैच हेतु की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, आइटीडीए पीडी आशीष कुमार अग्रवाल, डीआरडीए पीडी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल विकास राय व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.