सरायकेला (प्रमोद सिंह) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 नवंबर को जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिले के डीसी अरवा राजकमल व एसपी आनंद प्रकाश ने गुरुवार को संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया.

विज्ञापन
डीसी ने अधिकारियों को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करते हुए मिली जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात कही. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीपीओ हरविंदर सिंह व डीएसपी चंदन वत्स समेत अन्य उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन