सरायकेला (Pramod Singh) अब आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ा जाएगा. इसके लिए जिले में 1 अगस्त से अभियान चलेगा, जिसमें बीएलओ घर- घर जाकर मतदाताओं से आधार नंबर लेकर वोटर आईडी के साथ जोड़ने का काम करेंगे. इसकी जानकारी शनिवार को जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिला समाहरणालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने के साथ- साथ उनकी पहचान करना है. उपायुक्त ने कहा यदि एक ही व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार पंजीकृत है. आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने के लिए मतदाताओं को चुनाव आयोग की वेबसाइट और चुनावी पंजीकरण कार्यालयों में ऑनलाइन उपलब्ध आवेदन फॉर्म 6-बी भरना होगा.
उपायुक्त ने कहा अब अहर्ता तिथि साल में 4 बार 1 जनवरी,1 अप्रैल,1 जुलाई व 1 अक्टूबर मानकर वोटर आईडी में नए नाम जोड़े जाएंगे.
बाईट-
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)
उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आधार नंबर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. इससे किसी को किसी तरह की डरने की आवश्यकता नहीं है. जैसे बैंक का एटीएम कार्ड का पिन नंबर गोपनीय रखा जाता है उसी तरह जो भी लोग अपना आधार नंबर देंगे उसको गोपनीय रखा जाएगा. प्रियंका सिंह ने बताया कि अगर किसी का आधार कार्ड लीक होता है तो संबंधित पदाधिकारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई के साथ केस भी हो सकती है. मौके पर एसडीओ रामकृष्ण कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, डीएफओ प्रदीप कुमार, सीओ सुरेश प्रसाद सिंहा, बीडीओ गौतम कुमार, बीडीओ डांगुर कोड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.
video-