SARAIKELA जिले के डीसी अरवा राजकमल ने जिले के सभी अंचल अधिकारी को अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, डाकुवा व नायके के रिक्त पदो पर नियमानुसार 15 मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. जानकारी हो कि पिछले दिनो ग्राम प्रधान महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम के नेतृत्व में जिले के ग्राम प्रधानों की विभिन्न मांगो को लेकर डीसी को मांग पत्र सौंपा था जिसके आलोक में डीसी द्वारा उक्त निर्देश दिया गया है.
डीसी ने सभी अंचल अधिकारी को ग्राम प्रधानो को पहचान पत्र जारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी अंचल अधिकारी प्रत्येक माह प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी, थाना प्रभारी व प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारियो के साथ ग्राम प्रधानों की बैठक करेंगे. इस संबंध में जिले के डीसी अरवा राजकमल ने सभी अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिया है. डीसी द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब सभी बीडीओ ग्राम सभा द्वारा पारित योजनाओं को प्राथमिकता के अनुसार नियमानुसार कारवाई करेंगे. सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे वंशावली बनाने में नियमानुसार विभागीय प्रावधान के अनुरुप कार्य करेंगे. इधर, ग्राम प्रधान महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने जिले के डीसी का आभार प्रकट किया है.