सरायकेला: शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम के तहत कार्यालय कक्ष में जिले के दूर दराज से आए लगभग 30- 35 फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए.


विज्ञापन
उपायुक्त ने बारी- बारी से आवेदन के माध्यम से शिकायतो/समस्याओं को सुन निष्पादन हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. जनता मिलन कार्यक्रम में भूमि सम्बंधित , पेयजल, राशन, आवास से सम्बंधित समेत कई मामलों से अग़वात हो उक्त मामलों के निष्पादन हेतु सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश- दिए.

विज्ञापन