सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे समग्र शिक्षा अभियान एवं मध्यान भोजन सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त द्वारा जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. तत्पश्चात जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रोजेक्टर एवं हार्ड कॉपी के माध्यम से उपायुक्त को सभी जानकारियां दी गई. बैठक में विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रखंडवार काफी कम पाई जा रही है, इस दौरान उपायुक्त ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही पाठ्य पुस्तक एवं यूनिफार्म वितरण संबंधित प्रखंड वार समीक्षा के दौरान देखा गया, कि सभी प्रखंडों में स्थिति काफी अच्छी है जो सराहनीय है. समीक्षा मे उपायुक्त द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना वर्ग 1-12 तक के सामान्य जाति के बच्चों की उपलब्धि शत प्रतिशत पायी गयी. वर्ग 9-12 के छात्राओं के लिए पोशाक, कॉपी, नोटबुक हेतु डीबीटी 94.61 प्रतिशत रही. वर्ग 9-10 के छात्र पुस्तक की उपलब्धि 96 प्रतिशत रही. वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों को नि:शुल्क पोशाक की उपलब्धि 71 प्रतिशत रही. शिक्षकों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही. बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत रही. विद्यालय विकास अनुदान राशि का खर्चा 90 प्रतिशत रही. डहर ऐप में विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का अपलोड 85 प्रतिशत रही. डीसी ने विद्यालय स्तर पर पीटीएम बैठक का आयोजन बैंक के द्वारा खाता खोलने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के वार्डन को भोजन मे साफ सफाई के प्रति विशेष ऐतिहात बरतने का दिशा निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार कस्तूरबा आवसीय विद्यालय की सभी वार्डन उपस्थित थी.

