सरायकेला: जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रमों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मे पल्स पोलियों एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित बिन्दुओ पर चर्चा की गई तथा विभिन्न दिशा- निर्देश दिए गए. डीसी ने मातृत्व विकास योजना, सुकन्या योजना, कन्यादान योजना, दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरण से संबंधित, सेविका- सहायिका के चयन से सम्बंधित, बच्चों को एमटीसी मे भेजनें से सम्बंधित, पोषण ट्रेकर एप्प, पूरक पोषाहार कार्यक्रम व एएनसी प्रसव व टीवी समेत अन्य योजनाओं की प्रखंडवार चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया, कि कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष हिदायतों के साथ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के निर्देश दिए. बूथ पर नहीं आने वाले बच्चों को घर- घर जाकर पोलियो खुराक दी जाएगी. इस अभियान के सफल संचालन के लिए टीमों का भी गठन किया गया है, ताकि उपरोक्त सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके. जिले में चलने वाले राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम को लेकर उपयुक्त ने कहा कि बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति और जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी के लिए कृमि निवारण कार्यक्रम काफी अहम है. सिविल सर्जन ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण स्तर और बौद्धिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. यह कृमि बच्चों के पेट मे पलने वाले कीडे़ होते हैं. ये बच्चों के विकास को हर प्रकार से प्रभावित करते हैं. कृमि के फैलाव को नियमित अंतराल पर कृमि मुक्त (डिवार्मिंग) कर रोका जा सकता है. इसके लिए कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान जिले के स्कूलों में नामांकित बच्चों को स्कूल में तथा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. इसमें एएनएम, सहिया और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी रहेगी. डीसी ने उक्त दोनों अभियान के सफल संचालन को लेकर उन्होने स्वास्थ्य विभाग के साथ समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहयोगी एनजीओ को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि मानव सेवा को ध्यान में रखते हुए हर लक्षित वर्ग तक पहुंच सुनिश्चित करें जिससे जिला में पोलियो उन्मूलन की स्थिति यथावत बनी रहे तथा कृमि निवारण भी किया जा सके. उक्त बैठक मे डीडीसी प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, एसीएमओ डॉ प्रदीप पति व डीपीएम निर्मल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Monday, November 25
Trending
- rajnagar-minor-missing राजनगर: हेंसल से 15 वर्षीय नाबालिग युवती दस दिनों से लापता; नही मिली कोई खोज- खबर; थाना में मामला दर्ज
- kharsawan-mla-met-cm-hemant-soren खरसावां: नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दी प्रचंड जीत की बधाई
- rajnagar-morning-accident राजनगर: चालक को लगी झपकी हाइवा गिरा पुल के नीचे; क्या हुआ चालक का पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत
- chaibasa-loss चाईबासा: गोईलकेरा हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक नव किशोर प्रधान का निधन
- purendra-narayan-congratulations आदित्यपुर: हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन को चुनाव में मिली सफलता पर राज्य की जनता को पुरेंद्र ने दी बधाई; कहा महागठबंधन सरकार में राजद की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
- ranchi-ichagarh-mla-met-with-hemant-soren रांची: ईचागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से की मुलाकत; दी प्रचंड जीत की बधाई