सरायकेला: जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रमों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक मे पल्स पोलियों एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित बिन्दुओ पर चर्चा की गई तथा विभिन्न दिशा- निर्देश दिए गए. डीसी ने मातृत्व विकास योजना, सुकन्या योजना, कन्यादान योजना, दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरण से संबंधित, सेविका- सहायिका के चयन से सम्बंधित, बच्चों को एमटीसी मे भेजनें से सम्बंधित, पोषण ट्रेकर एप्प, पूरक पोषाहार कार्यक्रम व एएनसी प्रसव व टीवी समेत अन्य योजनाओं की प्रखंडवार चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया, कि कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष हिदायतों के साथ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के निर्देश दिए. बूथ पर नहीं आने वाले बच्चों को घर- घर जाकर पोलियो खुराक दी जाएगी. इस अभियान के सफल संचालन के लिए टीमों का भी गठन किया गया है, ताकि उपरोक्त सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा सके. जिले में चलने वाले राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम को लेकर उपयुक्त ने कहा कि बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति और जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी के लिए कृमि निवारण कार्यक्रम काफी अहम है. सिविल सर्जन ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण स्तर और बौद्धिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. यह कृमि बच्चों के पेट मे पलने वाले कीडे़ होते हैं. ये बच्चों के विकास को हर प्रकार से प्रभावित करते हैं. कृमि के फैलाव को नियमित अंतराल पर कृमि मुक्त (डिवार्मिंग) कर रोका जा सकता है. इसके लिए कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान जिले के स्कूलों में नामांकित बच्चों को स्कूल में तथा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आंगनबाडी केन्द्रों में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी. इसमें एएनएम, सहिया और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी रहेगी. डीसी ने उक्त दोनों अभियान के सफल संचालन को लेकर उन्होने स्वास्थ्य विभाग के साथ समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहयोगी एनजीओ को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि मानव सेवा को ध्यान में रखते हुए हर लक्षित वर्ग तक पहुंच सुनिश्चित करें जिससे जिला में पोलियो उन्मूलन की स्थिति यथावत बनी रहे तथा कृमि निवारण भी किया जा सके. उक्त बैठक मे डीडीसी प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, एसीएमओ डॉ प्रदीप पति व डीपीएम निर्मल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Saturday, January 18
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video