सरायकेला: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में भू- अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालय अंतर्गत की जा रही कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. बैठक भू – अर्जन कार्यालय से संबंधित कार्यों का समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिला भू- अर्जन पदाधिकारी को भूमि से संबंधित लंबित मामलों, सड़क निर्माण में बकाया भुगतान इत्यादि कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा भूमि संबंधित न्यालय मामलों के निष्पादन हेतु एसडीओ, एलाडीसी एवं सभी सीओ सप्ताह में दो दिन न्यालय सत्र आयोजित करें.
उपायुक्त ने अंचल कार्यालयों की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया. इस दौरान मोटेशन, सीमांकन, दाखिल खारिज, डीमार्केशन, ई- रेवेन्यू कोर्ट, न्यालय सम्बंधित मामले समेत कई बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा आपदा संबंधित किसी भी प्रकार के आवेदन को अति महत्वपूर्ण समझकर जल्द से जल्द निष्पादन कर आश्रित को लाभान्वित करें.
शैक्षणिक संस्थानों में बने जाति प्रमाण पत्र: उपायुक्त
छात्रों को जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सुगमता हेतु सरकार द्वारा प्राप्त दिशा- निर्देश के आलोक में बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर शिक्षण संस्थानों में बच्चों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा सभी संबंधित पदाधिकारी संवेदनशील होकर आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे, ताकि शत- प्रतिशत छात्रों का जाती प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए. उपायुक्त ने कहा सभी अंचल अधिकारी शत- प्रतिशत कार्यों के निर्वाहन हेतु प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं सीएचसी का सहयोग लेंगे, प्रखंड स्तर पर सभी संबंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए वैक्सीनेशन के तर्ज पर अभियान के तहत जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन