सरायकेला: समाहरणालय सभगार मे उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ससमय आयरन की गोली देने, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी, वीएचएनडी कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.


साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर योजनाओं का नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. वही संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देते हुए उपायुक्त ने वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है, जहां संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम है वहां बढ़ाने के निर्देश दिए. बैठक में गर्भवती महिलाओं का एएनसी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया. वही सभी एएनसी में गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबिन जांच निश्चित रूप से करने का निदेश दिया. बैठक में उपायुक्त ने मैटरनल डेथ एवं चाइल्ड डेथ का जिला स्तर से टीम गठित कर जांच करने तथा किसी भी प्रकार से पाई जाने वाले अनियमितता पर नियमसंगत करवाई करने के निर्देश दिया.
ये रहे मौजूद
बैठक मे उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, उपाधीक्षक सदर अस्पताल एवं चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे.
