सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2025 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य), परीक्षा के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी सतेन्द्र महतो तथा सभी बीईईओ उपस्थित रहे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अध्यक्ष, झारखंड अद्यविद परिषद्, रांची द्वारा प्राप्त सूचनानुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2025 की परीक्षा 11 फरवरी से 03 मार्च तक प्रथम पाली सुबह 09.45 बजे से 1.00 बजे तक तथा इन्टरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक संचालित होगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी बताया कि यदि औचक निरीक्षण में कोई परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों का पुनः निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, लाइट, पंखा आदि को सुदृढ़ कर लेने तथा ऐसे केंद्र जहां 10वीं एवं 12वीं के छात्र- छात्राओं का परीक्षा प्रस्तावित है वहां विशेष पुलिस बल, महिला बल की तैनाती के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने ऐसे परीक्षा केंद्र जहां विद्यालय के बाउंड्री नहीं है वहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था के निमित्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित केंद्र अधीक्षकों को उपायुक्त ने शोकॉज करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया.
*इन नियमों का करना होगा पालन*
परीक्षा के दौरान, 11 फरवरी से 3 मार्च तक परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. इसके तहत, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और उनकी निगरानी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए. इसके अलावा, छात्रों के लिए पेयजल, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा संचालन के लिए 57 एवं इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य परीक्षा के संचालन हेतु 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस वर्ष वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में कुल 12800 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 10, 004 परीक्षार्थी (कला- 6959, विज्ञान- 2269 एवं वाणिज्य- 776) शामिल होंगे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)