खरसावां: उपायुक्त अरवा राजकमल ने गुरुवार को कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आधारभूत संरचनाओं, कोविड टीकाकरण, पेंशन योजना इत्यादि की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने आरसीपीएसडब्लूए
सड़क निर्माण हेतु किए जा रहे कार्य की समीक्षा कर कुचाई प्रखंड हेतु
चयनित किए गए सड़को का जल्द से जल्द लेआउट तैयार करने की बात कही. उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बतया कि कुचाई प्रखंड में
विकास योजना समेत आधारभूत संरचनाओं में गति देने, कोविड टीकाकरण, पेंशन
योजना से वंचित लाभुकों को लाभान्वित करने तथा कुचाई प्रखंड में
आरसीपीएसडब्लूए के तहत 150 किमी सड़क निर्माण के कार्यों में प्रगति लाने, अन्य सड़को का चयन कर अग्रतर कार्रवाही सुनिश्चित करने के उदेश्य से प्रखंड कार्यालय में सम्बन्धित पदाधिकारीगण के साथ बैठक किया गया है. उन्होंने कुचाई प्रखंड क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए और किसी गांव
में सड़क की आवश्यकता है, या किसी क्षेत्र में वर्षों पुरानी सड़क है जो
जर्जर की स्थित में है, को चयनित करने के उदेश्य से आरईओ के अभियंता, बीडीओ, सीओ के साथ विस्तार से चर्ता की. उपायुक्त ने कहा की क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने वाले स्थानीय लोग पदाधिकारी के द्वारा भी आवश्यकता को देखते हुए 9 सड़को की सूची दी गई है, इसके अलावा बारूहातु, रोलाहातु,
गोमियाडीह और रुगुडीह चारो पंचायतो में ज़्यदा आधारभूत संरचना बनाने की
आवश्यकता है, जिसमे जिले के एससीए कमिटी के द्वारा कुछ योजनाओं का चयन
किया गया है, जिसमे स्थानीय पदाधिकारी का सुझाव लेते हुए वास्तु स्थिति का समीक्षा किया गया है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अंचलाधिकारी रवि कुमार, एमओआईसी डॉ शिव चरण हांसदा एवं अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन