सरायकेला/ Pramod Singh उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने गुरुवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की ऑनलाइन बैठक की. बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में प्राकृतिक आपदा अंतर्गत सड़क दुर्घटना, वज्रपात, पानी में डूबने, सर्पदंश, अग्निकांड आदि से संबंधित स्वीकृति के लिए कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 10 आवेदनों में सभी दस्तावेज प्राप्त हैं.
उपायुक्त ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी मामलों में नियमानुसार अनुग्रह अनुदान राशि स्वीकृत करने का निर्देश दिया. उन्होंने ईचागढ़ प्रखंड के अग्निकांड से संबंधित एक मामले पर अभिलेख का सत्यापन कर नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्राकृतिक आपदा अंतर्गत पीड़ित परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का पंचायत स्तर पर विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने विभिन्न आपदा के समय क्या करें एवं क्या न करें इसके संबंध में ग्रामीण क्षेत्र और सभी विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए. सभी अंचल अधिकारी को आपदा से जुड़े मामलों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक माह के अंदर मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान राशि का लाभ प्रदान करने और अन्य योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया गया.
बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.