सरायकेला: जिला समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक हुई.
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से चुनाव संपन्न कराने को लेकर किसी भी समय आदर्श आचार संहिता की घोषणा हो सकती है. उन्होंने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने के साथ कहा कि किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न किया जाए. इसके निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित हो. यदि इससे संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो निर्वाचन कार्यालय से अथवा संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है. डीसी ने कहा कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी अपने समर्थकों को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी निजी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों आदि पर झंडा लगाने,बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने आदि की अनुमति नहीं देगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों के आवास और वाहनों पर झंडे लगाने समेत विभिन्न बिन्दुओ पर जानकारी साझा की तथा सभी सदस्यों को आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानको का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की बात कही.
बैठक में एडीसी जय वर्धन कुमार, एसडीओ सदानंद महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार समेत विभिन्न राजनितिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहें.