सरायकेला/ Pramod Singh जिला समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास एवं जीएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबुरु, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने नीमडीह प्रखंड में लंबित बिरसा आवास की समीक्षा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आगामी तीन माह में कार्य योजना निर्धारित कर लंबित आवास को पूर्ण कराने के निर्देश दिया इसके पाश्चात उपायुक्त ने समेकित जनजाति विकास विकास अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्र में आदिवासी कला केंद्र, आदिवासी संस्कृति कला केंद्र, सरना मसना जाहेरस्थान निर्माण आदि का बिंदुवार समीक्षा करते हुए विभिन्न लंबित निर्माण कार्य में सुधरात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए.
इस दौरान विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति धीमी पाए जाने पर कार्यपालक अभियन्ता विशेष प्रमण्डल, कार्यपालक अभियन्ता केनाल डिवीजन तथा योजनाओं के सम्बन्धित कनीय अभियन्ता (विशेष प्रमण्डल) को शोकॉज करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा कर शेष बचे लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए शत- प्रतिशत बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.
इस दौरान उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जन- मन योजना अंतर्गत पीवीजीटी पंचायतों के सर्वांगीण विकास को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग, एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी को योजनाओं के सफल की जीवन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में इंहान्स लिंकेज, क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लोन, क्लैम स्टेलमेंट में सुधरात्मक प्रगति लाकर विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओ एवं योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए.