सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला–खरसावां जिला सभागार में सोमवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जल एवं स्वच्छता समिति के साथ एक बैठक की. बैठक मे उपायुक्त ने अभियान अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों का बिंदुवार समीक्षा कर 31 जनवरी तक लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक पंचायतों को फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने के निदेश दिए दिए. बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर हर घर जल गांवो को सत्यापित कर जियो टैगिंग करने का निदेश दिया गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में संचालित ऐसी योजनाएं जिनका कार्य पूरा हो चुका है उनकी सत्यापन कराकर सभी प्रविष्टियां ऑनलाइन अपडेट करें. इस दौरान उपायुक्त ने विभाग द्वारा कचरा उठाव के लिए खीरीदी गई 26 वाहनों को जसलपीएस के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर एसएचजी ग्रुप के सदस्य के बीच वितरण करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की, जिसमे कार्य प्रगति धीमा पाए जाने पर उपायुक्त नें कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा सम्बन्धित जिला समन्वयक को शोकॉज करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.