सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला अंतर्गत सभी प्लस 2 विद्यालयों, कॉलेजों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने सभी प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सभी योग्य युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनाने को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार कार्य कर रहा है ऐसे में इस कार्य को और गति देने व शत प्रतिशत योग्य भावी मतदाताओं का वोटर कार्ड बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.
उन्होंने कहा कि सभी युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में समाहित कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से भी भावी मतदाताओ का ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से तैयार प्री फील्ड फॉर्म 6 जिला में उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है. उपलब्ध कराए गए प्री फील्ड फॉर्म 6 में सभी विद्यार्थियों की विवरणी भरते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय को वापस की जानी है, जिसकी एंट्री ईआरओ द्वारा करायी जायेगी.
बैठक में उपायुक्त ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं यथा- रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाएं बहाल करने में आवश्यक सहयोग की बात कही. मौके पर उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.