सरायकेला : “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने वर्चुअल बैठक आयोजित की. इस दौरान उपायुक्त के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशो के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा सभी शिविरो में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान करने के निदेश दिए गए. बैठक के दौरान उप -विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई के द्वारा पूर्व की वर्ष में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आई चुनातियों को देखते हुए तैयारियां करने तथा लोगो के सहूलियत को देखते हुए शिविर में पर्याप्त मात्रा में ज़ेरॉक्स / फोटो कॉपी स्टॉल लगाने, पेयजल की व्यवस्था के निदेश दिया गया.
बैठक के दौरान उपायुक्त नें 24 नवंबर 2023 से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतो में आयोजित होने वाले शिविर में विभिन्न विभाग का स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त कर निश्चित समयावधि में लाभ प्रदान करने के निदेश दिए. उन्होंने सरकार की नई योजनाओं जैसे अबुआ आवास, क़ृषि क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदी का व्यापक प्रचार प्रसार कर योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने के निदेश दिए.
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को शिविर के सफल संचालन हेतु स्टॉल का नंबरिंग करने, सहायता केंद्र स्थापित करने तथा क्षेत्रीय एवं प्रखंड स्तर पर विभिगीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने तथा प्रत्येक शिविर में कल्याण मंच बनाकर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में उपरोक्त के अलावा परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबूरु , अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल गिरजा शंकर महतो, जिला पूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें.