सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारीयों के मद्देनजर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला नें मंगलवार को सरायकेला काशी साहू कॉलेज स्थित निरिक्षण कर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियां के मध्यजर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया. इस दौरान उपायुक्त नें कार्यक्रम को सफल संचालन लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। वही कार्यक्रम में लोगो के सहयोग हेतू विशेष हेल्प डेस्क भी बनाया गया है, स्वास्थ्य जाँच केंद्र तथा आधार केंद्र का स्टॉल लगाने तथा सभी स्टॉल में सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति तथा पर्याप्त संख्या में आवेदन उपलब्ध रखने के निर्देश दिया गया.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक, संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला पारुल सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल गिरजा शंकर महतो, जिला परिवाहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें.