सरायकेला: खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ 26 जनवरी से किया जा रहा है. इस संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक की. उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने- अपने प्रखंड अंतर्गत आवेदकों का निर्धारित मोबाइल ऐप के माध्यम से विहित प्रपत्र में संग्रहित कराना तथा पंजीकरण की स्थिति में लाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि पंजीकरण के पश्चात लाभुक, ऐप के माध्यम से सब्सिडी हेतु दावा कर सके. साथ ही सभी पंजीकृत सूची को जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रखंड के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. सभी प्रतिनियुक्त कर्मी पंचायत अंतर्गत कार्यरत जन वितरण प्रणाली विक्रेता से सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक आवेदकों का पंजीकरण निर्धारित मोबाइल ऐप के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित कराएंगे. उन्होंने निर्देशित किया कि इस सम्बंध में जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण किया जाय. इस दौरान उपायुक्त ने योजनाओं के व्यपाक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए, उपायुक्त ने कहा ग्रामीण क्षेत्रो में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने हेतु योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दें. साथ ही योजनाओं से जुड़ने हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया, योजनाओं से जुड़ने के लाभ की जानकारी देंं.
प्रत्येक महीना डीबीटी के माध्यम से मिलेंगे 250 रुपए
बैठक में उपायुक्त ने बतया कि इस योजनाओं का लाभ एनएफएसए या जेएसएफएसएस के राशन कार्डधारियों को दो पहिया वाहन में उपयोग हेतु पेट्रोल सब्सिडी दिया जाना है. सब्सिडी के रूप में प्रतिमाह एकमुश्त डीबीटी के माध्यम से उन्हें 250 रुपए उपलब्ध कराया जाना है. इसे लेकर कुछ अहतर्ता तय की गई है. इसके दायरे में आने वाले को ही उक्त योजना का लाभ मिल पाएगा.
इस योजना के तहत प्रति कार्डधारी को महीने में अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल मिलेगा. प्रति लीटर 25 रुपए सब्सिडी के रूप में उसके बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा. उपरोक्त राशन कार्डधारियों को दो पहिया वाहन में उपयोग के लिए पेट्रोल में सब्सिडी दी जानी है. इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा 26 जनवरी को किया जाएगा. इस योजना के लाभ के लिए आवेदक मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन करेंगे.