SARAIKELA जिले के डीसी अरवा राजकमल अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिले में दिव्यंजनों हेतु यूआईडी सर्टिफिकेट जेनरेशन के हेतु चलाए जा रहे विशेष शिविर के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि जिले में सभी प्रखंडों में विशेष शिविर के माध्यम से दिव्यांग भाई- बहनो का यूआईडी सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा उक्त शिविर का मुख्य उदेश्य शत- प्रतिशत दिव्यांगजनों का यूआईडी सर्टिफिकेट जनरेट करना है. इस दौरान उपायुक्त ने कहा प्रखंड स्तर पर इस विशेष शिविर का व्यपाक प्रचार- प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग उपस्थित हो सकें. उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडो में कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया एवं दीदियो से अपील करते हुए कहा कि उक्त शिविर का व्यापक प्रचार- प्रसार करते हुए अधिक से अधिक दिव्यंजन खास कर ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले दिव्यंजनो को इस शिविर में उपस्थित करा यूआईडी सर्टिफिकेट जनरेट करने में मदद करें, ताकि बार- बार दिव्यांग का प्रमाण पत्र निर्गत कराने की आवश्यकता ना पडे. उपायुक्त ने कहा प्रायः ऐसा देखा जाता है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र ना होने के कारण सरकार के योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, जिसे दूर करने तथा शत- प्रतिशत दिव्यांग भाई- बहनों का डिजिटल प्रमाण पत्र निर्गत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम की जा रही है. इस दौरान उपायुक्त ने कहा आवश्यकता को देखते हुए 17 से 31 मार्च तक विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि छूटे हुए दिव्यांग भाई बहनो का डिजिटल प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके. इस दौरान उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके परिवार या आसपास में कोई दिव्यांग भाई- बहन रहते है तो उन्हें इस विशेष शिविर में ला उनका यूआईडी सर्टिफिकेट जनरेट करने में मदद करें. उपायुक्त ने कहा ऐसे दिव्यांग भाई बहन जिनका पूर्व में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है वह भी इस शिविर में उपस्थित होकर अपना डिजिटल यूआईडी सर्टिफिकेट जनरेट करा ले ताकि बार- बार सर्टिफिकेट रिनीवल ना करना पड़े. बैठक में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा व समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी निवेदिता राय समेत अन्य उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा