SARAIKELA समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में खेल विभाग के कार्यों का समीक्षा किया गया. बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार द्वारा जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शुरू करने, शहर के चांडिल मे डैम के समीप रंगरोगन का क्रियान्वयन तथा सीतारामपुर में बोटिंग की व्यवस्था खोलने के प्रस्ताव को संचालन समिति से स्वीकृत कर खेल निदेशालय भेजने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जारी कोविड-19 गाइडलाइन शिथिल होने के बाद जिले में सहाय योजना अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 12 मार्च से किया जाना है. उन्होंने बताया कि सहाय योजना अंतर्गत सर्वप्रथम प्रखंड और जिला स्तर पर फुटबॉल, तत्पश्चात हॉकी, वॉलीबॉल एवं एथलीट प्रतियोगिता का संचालन किया जाना है. उन्होंने निर्देशित किया, कि उक्त खेलों का आयोजन संबंधित क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार दिवस को किया जाए तथा आयोजन स्थल पर नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार- प्रसार के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए.
उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया, कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में खेल एवं खिलाड़ियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराएं साथ ही उन्होंने खेल पदाधिकारी को जिला अंतर्गत प्राप्त स्पोर्ट्स किट को संबंधित प्रखंडों में भेजने एवं जिला स्तर से बैठक आयोजित कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस निमित्त अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि जिला अंतर्गत बेहतर एवं व्यवस्थित माहौल में खेल गतिविधियां संचालित की जा सके. बैठक में चांडिल डैम के जीर्णोद्धा बालिकाओं के लिए आवसीय विद्यालय खोलने से संबंधित सभी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण का आंकलन कराते हुए खेल संचालन समिति से स्वीकृति उपरांत प्रस्ताव को खेल निदेशालय भेजने के लिए खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन