सरायकेला: गुरुवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति किए गए धान के उठाव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त द्वारा विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गयी. जिसमें धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत धान क्रय के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया, तथा पेट्रोल सब्सिडी योजना के सम्बन्ध मे उपायुक्त द्वारा अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. सोना-सोबरन धोती साड़ी एवं लूंगी वितरण योजना के सम्बन्ध मे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. उन्होने कहा कि जल्द से जल्द शत- प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें. उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम से प्राप्त खाद्यान्न की समीक्षा विस्तार पूर्वक की गयी एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम से प्राप्त खाद्यान्न की समीक्षा तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्य निगम से डीएसपी द्वारा पीडीएस तक पहुंचाई गई खाद्यान्न की समीक्षा, प्रखंडवार निलंबित जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की समीक्षा, एनएफएसए योजना अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों की आधार सीडिंग लोगों के बीच किरासन तेल वितरण की समीक्षा, पीवीटीजी टाकिया योजना की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि जिले में अवस्थित विभिन्न लैम्स- पैक्स में रखे गए धान का जल्द से जल्द उठाव किया जाए. मौके पर उपस्थित लैम्स- पैक्स के अध्यक्ष व मिलर से नए गोदाम निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने के संदर्भ में चर्चा भी की गई.
उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन सभी धान अधिप्राप्ति केन्द्रों पर धान प्राप्त किया जाए. पैक्स अध्यक्ष यदि वर्तमान गोदाम पूर्ण रूप से भर चुके हैं तो तुरन्त अतिरिक्त भण्डारण स्थल की व्यवस्था करते हुए भण्डारण क्षमता बढ़ाएं. प्रत्येक धान अधिप्राप्ति केन्द्र से प्रतिदिन किसानों को एसएमएस भेजवाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही जिन किसानों से धान प्राप्त कर लिया गया है उनका तुरंत ऑनलाइन इंट्री कराएं. जिला सहकारिता पदाधिकारी की निगरानी में जिला सहकारिता विभाग द्वारा प्रतिदिन धान अधिप्राप्ति, दैनिक क्रय व उठाव कार्य की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी एमो, मिलर व लैम्स- पैक्स के अध्य्क्ष उपस्थित थे.