कोविड लक्षण वाले अभ्यर्थियों, एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में रहेगी अलग व्यवस्था
सरायकेला: समहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त सैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त किए गए पुलिस बल एवं केंद्रों पर वीडियोग्राफी करने वाले टीम के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रतिनियुक्त किए गए पुलिस बल को अपने-अपने केन्द्रो के मजिस्ट्रेशट के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा सभी अपने-अपने गंतब्य स्थान पर ससमय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु केंद्र में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा सभी पुलिस बल परीक्षार्थियों के साथ सहयोगात्मक भाव रखते हुए सावधानी के साथ चेकिंग एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। उपायुक्त ने कहा परीक्षा केंद्र के 100 मीटर आस पास में धारा 144 लागु रहेगा किसी भी प्रकार के उलंघन ना हो यह सुनिचित करेंगे।
उपायुक्त अरवा राजकमल ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त सैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु किए गए तैयारीयों से पत्रकरो को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा सरायकेला खरसावां जिले में सभी 22 केन्द्रो में 9743 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया की सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में 07 और आदित्यपुर गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में सभी 15 सेंटर बनाए गए है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उपायुक्त ने कहा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु जिले में काफ़ी मात्रा में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट का प्रतिनियुक्ति कर ली गई है।
परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के आदान प्रदान हेतु स्थापित किए गए हैं कंट्रोल रूम: उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा रविवार को 2 पाली 10 से 12 और 02 से 04 बजे तक परीक्षा संचालित होना है। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो इस हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस बल, विडिओग्राफ़र के साथ बैठक कर सभी आवश्यक दिशा निदेश दे दिए गए है। उन्होंने कहा जिले के वरीय पदाधिकारीगण के दवारा कल भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का निरिक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा परीक्षा से संबंधित परीक्षा केंद्रों पर या किसी भी प्रकार की सूचना के आदान-प्रदान हेतु जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 062597234002 है।
कोविड लक्षण वाले अभ्यर्थियों, एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में अलग व्यवस्था
उपायुक्त ने कहा जेपीएससी द्वारा परीक्षा के गाईडलाईन में दिए गए निर्देश के अनुसार किसी परीक्षा केंद्र में कोई अभ्यर्थी में कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके परीक्षा में बैठने के लिए अलग कमरे की व्यवस्था की जाएगी। अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित नहीं करना है। सभी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों, वीक्षकों व परीक्षा संचालन से संबंधित कर्मियों की जाँच थर्मल स्कैनर से की जाएगी। प्रवेश द्वार पर ही सैनेटाईजेशन की व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी लोगों को परीक्षा केंद्र में मास्क पहनकर आना अनिवार्य है। उपायुक्त ने कहा यदि किसी परीक्षा केंद्रों में किसी परीक्षार्थी को स्वास्थ संबंधित समस्या होती है उस हेतु जिले में स्वास्थ्य विभाग के तीन मोबइल टीम बनाई गई है जिसमे एक सरायकेला क्षेत्र एवं दो गम्हरिया-आदित्यपुर क्षेत्र में आवश्यकतानुसार परीक्षा केंद्रों में अपनी सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा केंद्र में यदि कोई दिव्यांग परीक्षार्थी आते है तो उनके लिए निचे की कमरा का व्यवस्था किया गया है जिससे की उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को अग्रणी बधाई देते हुए उन्हें परीक्षा केंद्रों पर सहयोगात्मक व्यवहार रखने की अपील की। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी परीक्षार्थी अपने केंद्रों में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करें। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के साथ आने वाले अभिभावक एवं भाई बहनो, रिश्तेदारों को केंद्र के आसपास भीड़ एकत्रित ना करने एवं जिला प्रशासन के प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल का सहयोग करने की अपील किया है।
Exploring world