सरायकेला/ Pramod Singh समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में मंगलवार को व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुंचे. जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं पर जांचोपरान्त नियमसंगत समाधान सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया.
जनता दरबार में जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदनो का ऑन- द- स्पॉट निष्पदान किया गया. इस दौरान दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए उपायुक्त ने पदाधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर नियमसंगत करवाई करे, तथा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार अपने कार्यालय में जनता मिलन आयोजित कर स्थानीय स्तर पर लोगो की शिकायतों का निराकरण करे ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े.
जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, राजनगर प्रखंड अंतर्गत छोटा दावना में बड़े वाहन रोकने, छउ कला केंद्र सरायकेला में कर्मियों की नियुक्ति तथा बाह्य स्रोत से कर्मियों के चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने, सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़कुम में अवैध बालू उठाव पर करवाई करने, ईचागढ़ अंचल क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ प्रदान करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान उपायुक्त के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह तथा सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur