सरायकेला/ Pramod Singh जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लगभग 30 फरियादियो से डीसी ने क्रमवार मिलते हुए उनकी समस्याओं से अवगत होकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को समाधान के निर्देश दिए.
जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, भूमि अधिग्रहण, पेयजल समस्या, सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को योजना का लाभ प्रदान करने व गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ प्रदान करने समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए. एनएच-32 में सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितो ने योजनाओं का लाभ प्रदान करने को लेकर आवेदन दिए जिस पर डीसी ने एडीसी व सीओ को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए. गम्हरिया प्रखंड से बेटी के इलाज में गंभीर बीमारी योजना के तहत लाभ प्रदान कराने संबंधित आवेदन पर डीसी ने सिविल सर्जन को यथाशीघ्र लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.
डीसी ने आम लोगो से अपील करते हुए कहा यदि योजनाओं का लाभ य काम के लिए किसी कार्यालय में आवेदक को प्रताड़ित किया जा रहा है या पैसे की डिमांड की जा रही है, तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें व जिला प्रशासन को दें, दोषी पर कड़ी कारवाई की जाएगी.