सरायकेला (प्रमोद सिंह) गम्हरिया प्रखंड के सिंहपुर की हर्ट समस्या से पीड़ित बच्ची को चिकित्सीय सहायता के साथ- साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. उपायुक्त अरवा राजकमल ने आईटीडीए पीडी को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी सहायता योजना का लाभ देने के लिए आवेदन हस्तांतरित कर दिया है.
गम्हरिया निवासी एक पिता बेटी की हर्ट की समस्या लेकर शुक्रवार को उपायुक्त के जनता मिलन कार्यक्रम में फरियाद लेकर जिला समाहरणालय पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी है, पर पैसों के अभाव में बेटी का ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं. जिसपर डीसी ने सिविल सर्जन को कार्यालय में बुलाकर उनके समस्या से अवगत कराया और तत्काल बेटी को चिकित्सीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लगभग 80 फरियादियों से उपायुक्त मिलते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया. जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि, अंचल कार्यालय, स्वास्थ, शिक्षा व कल्याण विभाग के मामले लेकर फरियादी पहुंचे थे. मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, गोपनीय प्रभारी रवि कुमार व एसएमपीओ नंदन उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित थे.