सरायकेला: डीसी अरवा राजकमल ने कोविड मानको का पालन करते हुए अपने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन की और समस्याओं से रू- ब- रू हुए. साथ ही संबंधित पदाधिकारियो को समाधान करने का निर्देश दिया. जनता दरबार कार्यक्रम में जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आये फरियादियों ने अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. जिसके समाधान हेतु डीसी ने संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देश दिया. जनता दरबार कार्यक्रम में लगभग 30 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी. जिसपर डीसी ने विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, अनाथ बच्चो की जानकारी या स्वास्थ्य सम्बंधित मामलों को प्राथमिकता में लेकर कार्य करने के निदेश दिया. जनता दरबार कार्यक्रम में राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर निवासी 19 वर्षीय दिव्यांग प्रमाण पत्र व अन्य सुविधाओं को लेकर डीसी के पास पहुंची. जिस पर डीसी ने तुरंत सिविल सर्जन को मामले पर प्राथमिकता के तहत कारवाई करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने एवं सम्बंधित पदाधिकारी को उन्हें पेंशन योजना, राशन कार्ड एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभनवित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने पेंशन योजना को लेकर समाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी व बीडीओ को आपसी समन्व्य के साथ काम करने का निर्देश दिया.

