सरायकेला: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु पहुंचे फरियादियों से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए.
वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, अनुकम्पा आधारित मामले, नीमडीह प्रखंड अंतर्गत केतुंबा गांव में सबर जनजाति समुदाय की महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सिलाई मशीन प्रशिक्षण, बांस एवं घास से बनने वाले सामग्रियों का प्रशिक्षण प्रदान करने, राजनगर प्रखंड क्षेत्र के आदरहातु गांव निवासी प्रमुख महतो का नाम अबुआ आवास योजना सूची में जोड़ने, प्रमुख महतो की पुत्री को फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना का लाभ प्रदान करने, गम्हरिया प्रखंड के पारा शिक्षक की मृत्यु के उपरांत परिवार को सुरक्षा एवं नियमानुसार सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए. प्राप्त आवेदनो में कई मामलों का ऑन- द- स्पॉट निराकरण किया गया तथा अन्य सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन अग्रसरित किया गया.