सरायकेला/ Pramod Singh मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त अरवा राजकमल के जनता दरबार आदित्यपुर संगम बिहार सोसायटी में अजीत कुमार सिंह नामक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से सोसायटी के ओपन स्पेस पर कब्जा कर कार पार्किंग करने का मामला उठा.
सोसायटी के लोगों ने बताया कि अवैध रूप से किए गए पार्किंग हटाने का आग्रह करने पर अजीत कुमार सिंह दबंगई से पेश आते हैं. इसकी शिकायत आदित्यपुर पुलिस से भी की गई परंतु कोई फायदा नहीं हुआ है उल्टे अजीत कुमार सिंह का मनोबल बढ़ गया है. लोगों ने कहा अजीत कुमार सिंह के दुर्व्यवहार से सोसायटी के लोग आहत हैं. इसपर संज्ञान लेते हुए डीसी ने तुरंत जिले के डीटीओ को अजीत कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा जनता दरबार में अनुकंपा समिति सम्बन्धित, भूमि संबंधित मामले, खेल विभाग, शिक्षा विभाग, सीमांकन, आदित्यपुर- गम्हरिया- कांड्रा रोड मे अवैध पार्किंग पर करवाई सुनिश्चित करने समेत कई मामले सामने आए. डीसी ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.